अनिश्चयवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
दोस्तों आज हम पढेंगें अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरणके बारे में जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
पूरा पढ़ने के बाद कैसा लगा ये Topic कैसा लगा हमें comment में जरूर बतायें।
मैं आपके स्नेह का बहुत आभारी रहुगां !!!
जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- बाहर कोई है। मुझे कुछ नहीं मिला।
- आपके घर पर कोई आया है।
- दरवाजे पर कोई खडा है।
- कुछ दे दिजीए।
‘कोई‘ , ‘कुछ‘ सर्वनाम शब्दों में किसी घटना या किसी के होने की प्रतीति हो रही है। किंतु वास्तविकता निश्चित नहीं हो रही है। अतः यह अनिश्चयवाचक है ।
इसे भी पढ़ें…
पुरुषवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण
निश्चयवाचक-सर्वनाम- परिभाषा, उदाहरण
संबंधवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
निजवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
e2allka.com वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |