जातिवाचक संज्ञा-परिभाषा, उदाहरण
जातिवाचक संज्ञा परिभाषा
दोस्तों आज हम पढेंगें जातिवाचक संज्ञा के बारे में जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
पूरा पढ़ने के बाद कैसा लगा ये Topic कैसा लगा हमें comment में जरूर बतायें। मैं आपके स्नेह का बहुत आभारी रहुगां !!!
जिस शब्द से किसी जाति के सभी प्राणियों या प्रदार्थो का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है।
उदाहरण:
पहाड़ = सभी पहाड़ो का बोध
नदी = सभी नदियों का बोध
मनुष्य = समस्त मनुष्य प्रजाति का बोध
घोड़ा = समस्त घोड़ा प्रजाति का बोध
राज्यपाल – सभी राज्यों के राज्यपाल का बोध
अघ्यापक- सभी अघ्यापकों को बोध
तो यहाॅ हमने जातिवाचक संज्ञा के बारे में जाना, इसी तरह की और जानकारी की लिये हमारे website से जुड़े और हमें subscribe करें
इसे भी पढ़ें…
भाववाचक संज्ञा-परिभाषा, उदाहरण
द्रव्यवाचक संज्ञा-परिभाषा, उदाहरण
निश्चयवाचक-सर्वनाम- परिभाषा, उदाहरण
अनिश्चयवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
संबंधवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
निजवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
e2allka.com वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |