निजवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण
निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा
जिस सर्वनाम से किसी की निजता का अर्थात अपनेपन का बोध होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।
‘निज’ का अर्थ होता है- अपना और ‘वाचक’ का अर्थ होता है- बोध (ज्ञान) कराने वाला।
उदाहरण-
इस सर्वनाम में अपने आप, निजी, खुद इत्यादि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण:
- मैं अपने कपड़े खुद सिलता हूँ।
- अपना काम स्वयं करो।
- यह मेरा निजी मामला है।
तो यहाॅ हमने निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण के बारे में जाना, इसी तरह की और जानकारी की लिये हमारे website से जुड़े और हमें subscribe करें
इसे भी पढ़ें…
पुरुषवाचक सर्वनाम – परिभाषा, उदाहरण
निश्चयवाचक-सर्वनाम- परिभाषा, उदाहरण
अनिश्चयवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
संबंधवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम– परिभाषा, उदाहरण
e2allka.com वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |
(Visited 5,130 times, 1 visits today)