पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता
पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता
दोस्तों आज हम पढेंगें पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के बारे में पढेंगें जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
पूरा पढ़ने के बाद ये Topic कैसा लगा हमें comment में जरूर बतायें। मैं आपके स्नेह का बहुत आभारी रहुगां !!!
पंचवर्षीय योजना (अंग्रेज़ी: Five Year Plan) हर 5 साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगो के लिए आर्थिक और सामजिक विकास के लिए शुरू की जाती है । यह भारत की राष्ट्रीय योजना है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 12 पंचवर्षीय योजना जारी की जा चुकी है । हर योजना को एक प्राथमिकता के तहत शुरू किया जाता है और यही प्राथमिकता अक्सर परीक्षाओं में पुछ ली जाती है। आइये देखते हैं।
पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता
▪️ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) – कृषि की प्राथमिकता।
▪️ 2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) – उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
▪️ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) – कृषि और उद्योग।
▪️ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) – न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
▪️ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) – गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
▪️ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) – पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
▪️ 7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) – फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
▪️ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) – रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
▪️ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर.
▪️ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) – स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
▪️ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) – व्यापक और तेजी से विकास।
▪️ 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
तो यहाॅ हमने पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के बारे में जाना, इसी तरह की और जानकारी की लिये हमारे website से जुड़े और हमें subscribe करें
हमे YouTube पे Follow करें।
इसे भी पढ़ें…
भूटान को लगे हुए भारतीय राज्य
बांग्लादेश को लगे हुए भारतीय राज्य
भारत से लगे हुए पडोसी देश
विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी पर्वत
मुहम्मद ग़ोरी का इतिहास
e2allka.com वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |