प्लुत स्वर
प्लुत स्वर
जिन स्वरों के उच्चारण में दीर्घ स्वरों से भी अधिक समय लगता है उन्हें प्लुत स्वर कहते हैं। प्रायः इनका प्रयोग दूर से बुलाने में किया जाता है।
इनकी मात्रा ३ होती है जैसे कि, “नाऽस्ति” इस शब्द में ‘नाऽस्’ की ३ मात्रा होगी।
इसका चिह्न (ऽ) है। इसका प्रयोग अकसर पुकारते समय किया जाता है। जैसे- सुनोऽऽ, राऽऽम, ओऽऽम्।
इसे भी पढ़ें…
हिंदी व्याकरण में रस
श्रृंगार रस
हास्य रस
अद्भुत रस
रौद्र रस
शांत रस
भयानक रस
वीभत्स रस
करुण रस
वीर रस
(Visited 899 times, 1 visits today)