सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार
सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार
दोस्तों आज हम पढेंगें सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार के बारे में जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
पूरा पढ़ने के बाद ये Topic कैसा लगा हमें comment में जरूर बतायें। मैं आपके स्नेह का बहुत आभारी रहुगां !!!
Trick : गुल खिला तु शोलो (में)
1. गुल – गुलाम वंश (1206-1290)
2. खिला – खिलजी वंश (1290-1320)
3. तु – तुगलक वंश (1320-1398)
4. शो – सैय्यद वंश (1398-1451)
5. लो – लोदी वंश (1451-1526)
तो यहाॅ हमने सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार के बारे में जाना, इसी तरह की और जानकारी की लिये हमारे website से जुड़े और हमें subscribe करें
हमे YouTube पे Follow करें।
इसे भी पढ़ें…
भूटान को लगे हुए भारतीय राज्य
बांग्लादेश को लगे हुए भारतीय राज्य
भारत से लगे हुए पडोसी देश
विश्व के प्रमुख ज्वालामुखी पर्वत
मुहम्मद ग़ोरी का इतिहास
e2allka.com वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |