PH VALUE(पीएच मान)
PH VALUE
pH का मतलब होता है हाइड्रोजन का विभव. इससे “अम्ल” और “क्षारकता” की पहचान होती है |
7 से कम वाले अम्लता की पहचान देते हैं और 7 से अधिक वाले क्षारकता की पहचान देते हैं
pH पैमाने का पता सबसे पहले पता सारेन्सन ने लगाया |
जल का PH मान कितना होता है?
ANS. 7
नमक का PH मान कितना होता है?
ANS. 7
रक्त का PH मान कितना होता है?
ANS. 7.4
नींबू का पी एच मान कितना होता है?
ANS. 2.4
दूध का PH मान कितना होता है?
ANS. 6.4
सिरके का PH मान कितना होता है?
ANS. 3
शराब का पी एच मान कितना होता है?
ANS.2.8
मानव लार का पीएच मान कितना होता है?
ANS. 6.5 – 7.4
समुंद्र जल का PH मान कितना होता है?
ANS.8.5
मानव मुत्र का PH मान कितना होता है?
ANS. 4.8 – 8.4
किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में कितना परिवर्तन होने पर उसकी मृत्यु हो जाती है?
ANS. 0.2
आशु का PH मान कितना होता है?
ANS. 7.4
वेबसाइट पे आने के लिए धन्यवाद , पुनः पधारे |